उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ की प्रदेशीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग सभागार में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण मिश्रा ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ कि महासंघ का अधिवेशन आगामी 17, 18 जनवरी 2026 को किया जाएगा। जिसमें पदाधिकारियों का चुनाव होगा। अधिवेशन संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में होगा। इसके अलावा मांग की गई कि राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारियों को भी राज्यकर्मियों की भांति राज्य सरकार सेवा निवृत्ति उपरांत अवकाश नकदीकरण की अनुमति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जिस प्रकार अन्य सरकारी कर्मियों को कैशलेस की सुविधा प्रदान किये है उसी प्रकार विश्वविद्यालय कर्मचारियों को भी कैशलेस की सुविधा प्रदान करे। इन जिलों के पदाधिकारी रहे शामिल विश्वविद्यालय कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जाए । दैनिक वेतन, संविदा कर्मियों को भी विनियमित किया जाए । कोरोना काल मे रुके सभी भत्तों को बहाल किया जाए।कार्यपरिषद सहित विभागीय समितियों में कर्मचारी प्रतिनिधि रखा जाए । राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारियों को राज्यकर्मियों की भांति सभी भत्ते प्रदान किया जाए। बैठक आगरा विश्वविद्यालय, बरेली विश्वविद्यालय सहित कानपुर, लखनऊ, मेरठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, गोरखपुर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, अयोध्या विश्वविद्यालय के पदाधिकारी सम्मिलित रहे ।
https://ift.tt/9lhX4RB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply