अमेठी में एक मौलाना की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला कथित मौलाना को हंटर से पीटती नजर आ रही है। शुरुआत में पुलिस ने इस वीडियो को जिले का नहीं बताया था, लेकिन बाद में इसकी पुष्टि कर दी गई। पुलिस के अनुसार, महिला ने मौलाना को अपने घर झाड़फूंक के लिए बुलाया था, जहां किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद महिला ने उसकी पिटाई कर दी। पिछले दो दिनों से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पहले भ्रम की स्थिति थी। इसे पहले सुल्तानपुर और फिर अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र का बताया गया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भी शुरुआत में इसकी पुष्टि नहीं की थी, लेकिन अब पुलिस ने घटना की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने बताया कि पिटाई करने वाली महिला की पहचान हसीना के रूप में हुई है, जो मोहम्मद रफीक की पुत्री और जामो थाना क्षेत्र के गौरा गांव की निवासी है। हसीना का पिछले 10 वर्षों से अपने पति से विवाद चल रहा है और वह वर्तमान में जामो कस्बे में किराए के मकान में रहकर चूड़ी की दुकान चलाती है। 19 नवंबर को हसीना ने मौलाना हसीबुल (निवासी दावतपुर, थाना मुसाफिरखाना) को अपने घर झाड़फूंक के लिए बुलाया था। झाड़फूंक के दौरान किसी बात को लेकर मौलाना और हसीना के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद महिला ने मौलाना की पिटाई कर दी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि हसीना की बेटी के साथ किसी प्रकार का कोई गलत काम या घटना नहीं हुई है। इस घटना के वीडियो ने पिछले दो दिनों से जिले में चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसका अब पटाक्षेप हो गया है।
https://ift.tt/LE7kmR3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply