लखनऊ के विनम्र खंड इलाके में रातों रात सड़क बनाने का मामला सामने आया है। मामले में स्थानीय पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह सड़क किसने बनाया है। इसकी जानकारी न तो लखनऊ विकास प्राधिकरण और न ही नगर निगम दे रहा है। किसने बनाई सड़क कोई नहीं बता रहा पार्षद का कहना है कि किसने यह आंतरिक सड़क बनाई है। इसकी सूचना किसी विभाग ने नहीं दी है। मामले में स्थानीय लोग भी शिकायत कर रहे हैं। वह सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहे। लोगों का कहना है कि सड़क से बजरी उखड़ रही है। जबकि सड़क बने तीन दिन ही हुए हैं। ऐसे में यह सड़क क्या ही चलेगी। लाखों रुपए की लागत से सड़क बन रही है। रात में 11 बजे आए 3 बजे चले गए विनम्र खंड 2 की आंतरिक सड़क 30 नवंबर को रात में 11 बजे बनाने के लिए कुछ लोग पहुंचे। इसके बाद सुबह करीब 3 बजे 500 मीटर सड़क बनाकर चले गए। इसके बाद से लोग शिकायत कर रहे हैं। पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने दोनों विभागों के अवर अभियंता से इसके बारे में जानकारी ली है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
https://ift.tt/WzqQhP7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply