बरेली के मीरगंज से भाजपा विधायक डी.सी. वर्मा सोमवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे। उन्होंने भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन-पूजन किए। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष और इंतजार के बाद आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर खड़ा है। उन्होंने कहा कि अब अयोध्या विश्व भर में भगवान राम के नाम से जानी जाती है। वर्मा ने मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया। उन्होंने कहा कि दोनों के निर्णायक फैसलों से सदियों पुराना विवाद समाप्त हुआ और राम मंदिर निर्माण का मार्ग साफ हुआ। विपक्ष पर हमला करते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार पर उंगली उठाना विपक्ष की राजनीति है, लेकिन जनता विकास को देखकर वोट करती है। उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव में जनता ने पीडीए को पूरी तरह खारिज किया और भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिया। वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता बदलाव चाहती है और भाजपा उसके केंद्र में है। 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में जाएगी। “हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा 350 से अधिक सीटें जीतकर आएगी,” वर्मा ने कहा। SIR फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर विधायक ने स्पष्ट किया कि 2025 की वोटर लिस्ट के आधार पर सिर्फ शुद्धिकरण प्रक्रिया चल रही है। इसमें मृत और स्थानांतरित लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं, किसी जीवित वोटर का नाम गलत तरीके से नहीं हटाया जा रहा।
https://ift.tt/ZLFUlvs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply