मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए साइकिल सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना इटौरा चट्टी के पास हुई थी। इटौरा अरदौना निवासी रमेश कुमार (35) पुत्र भोला राम सोमवार शाम लगभग 6 बजे अपने घर से साइकिल पर सवार होकर बाजार जा रहे थे। इटौरा चट्टी के पास पहुंचते ही उन्हें एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने रमेश कुमार को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां गुरुवार देर रात लगभग 11 बजे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची हलधरपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार दोपहर 2 बजे शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
https://ift.tt/IAZr24a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply