जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक पारस सिंह परमार की मौत हो गई। ग्राम सांझापुर निवासी पारस को एक अज्ञात वाहन ने बैरई-हर्रायपुर मार्ग पर टक्कर मार दी। वह अपने भांजे अजय सिंह की शादी में ग्राम निपनिया स्थित गेस्ट हाउस जा रहा था। पारस सिंह परमार पुत्र शिवनाथ सिंह खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह अपने गांव से आगामी प्रधानी चुनाव की तैयारी भी कर रहे थे। शनिवार रात जब वह बैरई और हर्रायपुर के बीच पहुंचे तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के कुछ देर बाद राहगीरों ने पारस को सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा। उन्होंने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में पारस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान पारस ने दम तोड़ दिया। दिवंगत पारस के भाई शिववीर सिंह और कल्लू सिंह ने बताया कि वह पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी वंदना और एक साल का पुत्र कार्तिक है। कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने जानकारी दी कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/qmxgpA2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply