जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण द्वारा रविवार को तिलक हाल में मासिक बैठक करके एसआईआर अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लागू किए गए एसआईआर में हमारे बीएलए 2 की महत्तवपूर्ण भूमिका होगी, फॉर्म 6 और 7 का उपयोग वोटर बढ़ाने और वोटर घटाने में सजगता से करनी होगी ,वास्तविक वोटर कटने ना पाए और फर्जी वोटर भाजपा बढ़ाने ना पाए इसकी सतत निगरानी जरूरी है।
जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने सभी कोआर्डिनेटर और जिला पदाधिकारियों से बीएलए 2 एवं एसआईआर फॉर्म संबंधी कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट लेकर समीक्षा की। सभी प्रभारियों और पदाधिकारियों ने अपनी अपनी सूची जिलाध्यक्ष को सौंपी और शेष बीएलए 2 की सूची यथाशीघ्र देने की बात कही। महाराजपुर विधानसभा कोआर्डिनेटर अंकित कन्नौजिया और राजू कश्यप ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बोना फाइड वोटर को डिलीट कराए जाने और फर्जी वोटर बढ़ाए जाने का मामला रखा ।कल्याणपुर विधानसभा कॉर्डिनेटर उमेश दीक्षित, ममता तिवारी ने बीएलओ के असहयोग की बात कही। वहीं घाटमपुर विधानसभा कॉर्डिनेटर विकास सोनकर, ग्रीन बाबु सोनकर, बिठूर विधानसभा कॉर्डिनेटर पुरुषोत्तम त्रिपाठी ने 4 दिसंबर से समय सीमा बढ़ाए जाने संबंधी बात रखी। सोमवार को सौंपा जाएगा ज्ञापन सर्वसम्मति से तय किया गया कि सोमवार को एसआईआर की समय सीमा बढ़ाए जाने संबंधी ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक का संचालन एडवोकेट सतीश दीक्षित ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से आनंद मेहरोत्रा,उमेश दीक्षित, इखलाख अहमद डेविड, राजू कश्यप, शक्ति पांडेय और ग्रीन बाबू सोनकर आदि रहे।
https://ift.tt/2Z0nPVl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply