घने कोहरे और खराब मौसम के चलते सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की वाराणसी से खजुराहो जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने जा रहे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी इस उड़ान रद्द होने से प्रभावित हुए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा- वह इंडिगो की उड़ान से वाराणसी पहुंचे थे, लेकिन खजुराहो की आगे की उड़ान रद्द हो गई। हालांकि, उन्होंने इसे निराशा के बजाय अवसर के रूप में लेते हुए काशी में कचौड़ी, चाट और गुलाब जामुन का आनंद लेने और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने का निर्णय लिया। जानिए अनुपम खेर ने एक्स पर क्या लिखा
अनुपम खेर ने अपने संदेश में अपने दादा जी की सीख का उल्लेख करते हुए लिखा कि किसी समस्या से दो बार मत गुजरिए एक बार सोचकर और दूसरी बार झेलकर। उनके इस सकारात्मक और शांत दृष्टिकोण की सोशल मीडिया पर सराहना की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया गया कि सुबह के समय वाराणसी समेत उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट पर घने कोहरे और मौसम संबंधी व्यवधान का असर उड़ानों पर पड़ा, जिसके कारण वाराणसी–खजुराहो सेक्टर की उड़ान रद्द करनी पड़ी। एयरलाइन ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए अभिनेता और उनकी टीम को फिल्म फेस्टिवल के लिए शुभकामनाएं दीं।
https://ift.tt/ybZYUNl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply