वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार भोर 9 वर्षीय मासूम से पड़ोसी हकीम ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। रात में सोती बच्ची को बहाने से उठाकर अपने घर ले गया। फिर धमकाकर दरिंदगी की। कुछ देर बाद तलाश शुरू हुई तो पड़ोसियों के घर भी खंगाले गए। मौका मिलते ही बच्ची भागकर बाहर आ गई। बदहवास हालत में हकीम महमूद खां के घर बच्ची मिलने पर लोगों ने सवाल उठाए। भीड़ जुटती देखकर हकीम महमूद भागने लगा, जिसे भीड़ ने दौड़ाकर दबोच लिया। इसके बाद कोतवाली से पुलिस बुलाकर आरोपी को सौंप दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की बड़ी बहन की तहरीर पर केस दर्ज किया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बुधवार रात शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ स्थित दुल्लीगढ़ही इलाके में रहने वाली दलित समुदाय की बच्ची की मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। पिता और चार भाई बहनों के साथ बच्ची अपने घर में रहती है। हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी के क्षेत्र में रहने के चलते परिवार में पड़ोसियों का आना जाना लगा रहता है। बुधवार की रात मासूम बच्ची खाना खाकर बरामदे में सो गई थी, परिवार के अन्य लोग अंदर कमरों में थे। भोर में कटेहर इलाके का ही निवासी महमूद अली (65) पहुंचा और बच्ची को जगाकर बहाने से अपने साथ ले गया। अपने साथ घर लेजाकर उसने बच्ची को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसे धमकाते हुए दरिंदगी की और पीटने के साथ लहूलुहान कर दिया। बच्ची की तलाश सुनकर महमूद उसे चोरी छिपे निकालना चाहता था लेकिन बच्ची ने दौड़कर खुद ही सबको बता दिया। घर से भाग कर घर आई मासूम ने अपने परिजनों को आपबीती बताई। जिसपर मासूम के परिजनों के साथ स्थानीय लोग आरोपी के घर पहुंचे और भागते समय उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद पिटाई भी कर दी और कोतवाली थाने ले गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पीड़िता से जानकारी के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की बड़ी बहन से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। बच्ची का मेडिकल मुआयना कराने के साथ उसका मौखिक और वीडियो के माध्यम से बयान दर्ज किया जायेगा। इधर, आरोपी महमूद के खिलाफ पास्को समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जायेगा।
https://ift.tt/hqxsjQ8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply