वाराणसी के घनी आबादी वाले गुरुबाग इलाके में आईएमएस बीएचयू की स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. शिखा सचान की कार से ज्वेलरी से भरा बैग और लैपटॉप चोरी हो गया। घटना तब हुई जब कार सड़क किनारे खड़ी थी और ड्राइवर उसमें मौजूद था। चोरी इतनी सफाई और तेजी से की गई कि पूरा काम मात्र 19 सेकेंड में निपटा लिया गया। डॉ. सचान जब अपने पति जो बीएचयू में बाल रोग विभाग के प्रोफेसर हैं के साथ कार में लौटीं, तो बैग और लैपटॉप गायब मिला। आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगालने पर 3 मिनट 23 सेकेंड का वीडियो सामने आया, जिसमें तीन चोर वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। डॉ. शिखा सचान के लौटते ही उजागर हुआ मामला डॉ. सचान ने बताया कि वे किसी काम से थोड़ी देर के लिए कार से उतरी थीं। लौटने पर कार का दरवाजा बंद मिला, लेकिन पिछला बैग गायब था। ड्राइवर ने शुरू में सोचा कि सामान कहीं इधर-उधर रखा होगा, पर जब पुष्टि हुई कि चोरी हो चुकी है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सीसीटीवी में दिखे तीन चोर, 19 सेकेंड में उड़ाया बैग फुटेज में पहला युवक ड्राइवर को यह कहकर बाहर बुलाता है कि टायर खराब लग रहा है। ड्राइवर उसके साथ बातचीत में उलझा रहता है, तभी दूसरा व्यक्ति जो कम उम्र का प्रतीत होता है, पीछे का दरवाजा खोलकर बैग और लैपटॉप झटपट निकाल लेता है। तीसरा साथी थोड़ी दूरी से पूरी स्थिति पर नजर रखता है। तीनों वारदात के तुरंत बाद तेजी से भाग जाते हैं। ड्राइवर के अनुसार, सब कुछ इतने तेजी से हुआ कि शक भी नहीं हुआ कि पीछे दरवाजा खुला था। राहगीरों ने भी देखी भागते चोरों की झलक घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने तीन संदिग्धों को गली की ओर भागते देखा था। कुछ ने कहा कि चोर काफी देर से इलाके में घूम रहे थे। प्रोफेसर दंपती ने इस तरह सुनियोजित चोरी पर हैरानी जताई और सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। फुटेज में मिले चेहरे साफ, जल्द होगी गिरफ्तारी डॉ. शिखा ने लक्सा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके फुटेज कब्जे में ले ली है। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं। तकनीकी सर्विलांस और आसपास की गलियों के कैमरों से उनकी मूवमेंट ट्रैक की जा रही है। लक्सा पुलिस का कहना है फुटेज में मिले सुराग पक्के हैं। टीम लगाई गई है, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
https://ift.tt/Cpzj23L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply