वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में रविवार को मांस-मछली की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। जैन तीर्थकर भगवान् पार्श्वनाथ के जन्म दिवस पर यह व्यवस्था लागू की गई है। नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने यह निर्देश नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में जारी किया है। यदि दुकानें खुली पाई गईं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जैन तीर्थकर का जन्मदिन आज
जैन धर्म के मनाने वाले लोगों के लिए आज महत्वपूर्ण दिवस है। वाराणसी सहित संपूर्ण विश्व में आज जन्म कल्याणक तिथि पौष बदी दशमी को जैन तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म दिवस मना रहा है। ऐसे में नगर निगम क्षेत्र में रविवार 14 दिसंबर को किसी भी प्रकार की मांस/मछली की दुकानें नहीं खुलेंगी। इनपर रहेगा प्रतिबन्ध
पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने बताया- नगर निगम के सभी 100 वार्डों में स्थित मांस, मछली और मुर्गा की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में इसे परोसा भी नहीं जाएगा। यदि किसी भी जगह बिकते या परोसते मिला तो उसके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/BO2PtSc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply