वाराणसी में बुधवार को पुलिस कमिश्नर की ओर से गठित एसआईटी ने दवा मंडी में छापेमारी की। SIT टीम के अध्यक्ष सरवणन टी के साथ पुलिस और औषधि विभाग की टीम सप्तसागर पहुंची। टीम ने पहुंचते ही दुकानों में कार्रवाई शुरू की तो हड़कंप मच गया। मंडी के विभिन्न फर्मों पर लाइसेंस, बिलिंग प्रणाली, दवाओं के भंडारण, एक्सपायरी दवाओं के रख-रखाव, तथा अवैध/प्रतिबंधित दवाओं की उपलब्धता आदि की विस्तृत जांच की तो व्यापारी बगले झांकने लगे। रजिस्टर मांगने पर कुछ पूरे तो कई आधे अधूरे नजर आए। हालांकि अभी कोई बड़ी खामी पुलिस के हाथ नहीं आई। निरीक्षण के दौरान दवा विक्रेताओं को उचित रिकॉर्ड संधारण, वैध लाइसेंस प्रदर्शित करने तथा सभी गतिविधियों को दवा नियंत्रण विभाग के नियमों के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि अवैध नशीली दवाओं की बिक्री या बिना बिल के लेन-देन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट से संबंधित गठित टीम मेडिकल फर्मों की सत्यापन और दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाली थाने में एक केस भी दर्ज कराया गया है, जिसके बाद सीपी ने टीम गठित कर मामले की जांच तेज कर दी है।
मुकदमा में संबंधित विभिन्न मेडिकल फॉर्मों पर जाकर, फर्मों का भौतिक सत्यापन करते हुए, फर्मों के दस्तावेज की जांच पड़ताल की गई। इसका उद्देश्य क्षेत्र में दवा विक्रय को पारदर्शी एवं सुरक्षित बनाना, उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। एसीपी कोतवाली शुभम सिंह (सदस्य SIT), थाना प्रभारी कोतवाली के अलावा दरोगा अंकित कुमार सिंह, विजय यादव समेत पुलिस बल मौजूद रहा।
https://ift.tt/APqdEus
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply