मुरादाबाद में डिप्टी लेबर कमिश्नर (DLC) के दफ्तर में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अफरातफरी मच गई। हुआ यूं कि एक युवक डीएलसी के तीन मंजिला कार्यालय की इमारत की छत पर चढ़ गया। युवक ने बिल्डिंग के टॉप फ्लोर की टेरिस जाकर चिल्लाना शुरू कर दिया कि वो यहां से कूदकर अपनी जान दे देगा। लोगों ने जब वजह पूछी तो उसने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के बदले उससे घूस मांगी जा रही है। युवक ने कहा कि वो पिछले 6 महीने से सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए दौड़ रहा है। आवेदन करने के बाद भी उसे योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। युवक ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी ने उससे योजना का लाभ देने के बदले आधी रकम की डिमांड की है। पूरा मामला जिला पंचायत दफ्तर परिसर में बने डिप्टी लेबर कमिश्नर की बिल्डिंग का है। युवक के छत पर चढ़कर हंगामा करने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। तुरंत पुलिस को भी सूचना देकर मौके पर बुला लिया गया। करीब एक घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर युवक को नीचे उतारा। डिप्टी लेबर कमिश्नर ने युवक से वादा किया कि, उसने जो आवेदन किया है, उसका लाभ उसे दिलाया जाएगा।
https://ift.tt/kUShM7A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply