हरदोई में अंजुमन इस्लामिया ज़िला हरदोई के कार्यालय में रविवार सुबह 10 बजे वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण में तेजी लाने और जिम्मेदारों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। सदर/अध्यक्ष मो० खालिद एडवोकेट ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों को सही स्थिति के साथ दर्ज कराना वक्फ मुतवल्लियों और समाज के जिम्मेदार लोगों की बाध्यता है। संशोधित वक्फ कानून के अनुसार, यह कार्य 5 दिसंबर 2025 तक पूरा होना आवश्यक है, लेकिन अब तक पंजीकरण की गति बेहद धीमी है। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में करीब 2000 से अधिक वक्फ संपत्तियां हैं, जबकि अभी तक लगभग 450 का ही पंजीकरण हो सका है। इनमें से 250 पंजीकरण अंजुमन इस्लामिया कार्यालय में किए गए हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए संगठन की टीम ने शाहाबाद, पिहानी, बिलग्राम, मल्लावां, सण्डीला, गोपामऊ और साण्डी क्षेत्रों में जाकर स्थानीय जिम्मेदारों से संपर्क किया और जागरूकता अभियान चलाया। कई स्थानों पर बैठकों का आयोजन कर विस्तृत जानकारी भी दी गई। मीडिया से सहयोग की अपील करते हुए सदर मो० खालिद ने कहा कि शेष बचे वक्फ पंजीकरण को समय पर पूरा कराने में सभी जिम्मेदार लोग आगे आएं। एस.आई.आर. फार्म भरने में हो रही परेशानी को देखते हुए अंजुमन कार्यालय में एक हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है, जहां लोगों को नि:शुल्क सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। प्रेसवार्ता में उपाध्यक्ष फारूक राशिद, जनरल सेकेट्री हफीज़ अहमद खां, सेकेट्री तनवीर अहमद खां, फरीद अहमद, चांद मियां, इमाम जामा मस्जिद मौलाना मुफ्ती आफताब आलम मजाहिरी सहित बड़ी संख्या में उलेमा व सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/s3ekqZY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply