श्रावस्ती पुलिस ने इकौना थाना क्षेत्र में हुए दंपत्ति हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक वकील और मृतक के सौतेले बेटे शामिल हैं। थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम खांवापोखर में 22/23 नवंबर की रात रोशन खां और उनकी पत्नी वसीला की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। इस संबंध में थाना इकौना में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस जांच के दौरान नसीब खां, मुसीब खां, हसीब खान उर्फ गुड्डू और वकील प्रभाकर त्रिपाठी उर्फ रिंकू त्रिपाठी के नाम सामने आए। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। नसीब और हसीब मृतक रोशन खां की पहली पत्नी के बेटे थे, जबकि मुसीब वसीला के पहले पति का बेटा था। रोशन खां के नाम इकौना कस्बे में तीन कीमती दुकानें थीं। वकील प्रभाकर त्रिपाठी ने वसीला से इन दुकानों का फर्जी बैनामा अपने नाम करवा लिया था। वसीला ने इस बैनामे को रद्द कराने के लिए दीवानी न्यायालय में वाद दायर किया था और प्रभाकर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत भी की थी। मुकदमे में फंसने की आशंका के चलते प्रभाकर ने तीनों सौतेले बेटों को लालच देकर अपने साथ मिला लिया। संपत्ति पर कब्जा बनाए रखने के उद्देश्य से उसने दंपत्ति की हत्या की योजना बनाई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 22/23 नवंबर की रात उन्होंने सोते समय रोशन खां और वसीला की बांस के डंडे से मारकर और गला दबाकर हत्या कर दी थी। एसपी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी रिंकू त्रिपाठी पेशे से वकील है और जमीनों व दुकानों को कम दामों पर अपने नाम करवाकर दोबारा बेचने का काम करता है। रिंकू त्रिपाठी के खिलाफ इकौना थाने में पहले से ही धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। वसीला ने बीते अगस्त माह में इकौना थाने में प्रभाकर त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन उस समय मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज न होने के कारणों की जांच की जाएगी।
https://ift.tt/mIjFhY7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply