भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान फर्रुखाबाद से होकर अयोध्या-मथुरा वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। सांसद ने सुझाव दिया कि यह ट्रेन मथुरा से अयोध्या तक कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और कानपुर देहात होते हुए संचालित की जाए। उनके अनुसार, इस मार्ग से ट्रेन चलने पर फर्रुखाबाद और कासगंज जैसे जिलों को भी वंदे भारत ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा। मुकेश राजपूत ने फर्रुखाबाद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे ‘अपराकाशी’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा, बाबा नीबकरोरी धाम की तपोस्थली, राजा द्रुपद की राजधानी कंपिल, कुंभ की तर्ज पर लगने वाला रामनगरिया मेला और प्राचीन शृंगी ऋषि मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थल हैं। सांसद ने बताया कि हर साल हजारों श्रद्धालु देश-विदेश से फर्रुखाबाद आते हैं। वंदे भारत ट्रेन के संचालन से कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और कानपुर देहात जैसे जिलों का विकास होगा, जिन्हें अक्सर पिछड़े जिलों की श्रेणी में रखा जाता है।
https://ift.tt/9yh8nbc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply