शाहजहांपुर में देर शाम लोकदल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने शहर में चल रहे अवैध निजी अस्पतालों में धन उगाही, स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और नमामी गंगे पेयजल योजना में अनियमितताओं पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। लोकदल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में एक चर्चित निजी अस्पताल का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। आरोप है कि इस अस्पताल ने लखीमपुर के एक मरीज से ऑपरेशन के नाम पर 2 लाख 25 हजार रुपये लिए, लेकिन बाद में मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लोकदल ने इस अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए लोकदल ने कहा कि विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में दलाल सक्रिय हैं और वसूली का धंधा चला रहे हैं। उन्होंने एक डॉक्टर का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि उनकी तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर है, लेकिन वे सीएमओ कार्यालय में बैठकर अवैध वसूली करा रहे हैं। नमामी गंगे पेयजल योजना के अंतर्गत भी गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया गया। लोकदल ने कहा कि ठेकेदारों ने अधूरा निर्माण कार्य कराया है, कनेक्शन देने में पक्षपात किया जा रहा है और जगह-जगह पाइपलाइन टूटी हुई हैं, जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इसके अतिरिक्त, लोकदल ने किसानों से जुड़ी समस्याओं को भी उठाया। आरोप है कि किसानों को मंडी में उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है, उनके साथ बदसलूकी की जाती है और गन्ना केंद्रों पर घटतौली की जा रही है। शिक्षा विभाग में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा गया कि कलान के एक अध्यापक और सहायक अध्यापक ने चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर पचास-पचास हजार रुपये वसूले हैं। लोकदल ने प्रशासन से इन सभी जनहित से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने की मांग की है।
https://ift.tt/t0cF4as
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply