देवरिया में लेखपाल संघ ने सलेमपुर की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) दिशा श्रीवास्तव के स्थानांतरण की मांग की है। संघ ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि मृतक लेखपाल आशीष कुमार की मृत्यु को लेकर एसडीएम का बयान तथ्यों के विपरीत है, जिससे लेखपालों में रोष है। संघ के अध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी और मंत्री रवि अग्रवाल ने ज्ञापन में बताया कि सलेमपुर तहसील में कार्यरत लेखपाल आशीष कुमार का 29 नवंबर को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में हृदयाघात से निधन हो गया था। उन्हें दोपहर 2:23 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेखपाल संघ के अनुसार, भर्ती के लगभग एक घंटे के भीतर ही आशीष कुमार की मृत्यु हो गई थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्हें उचित चिकित्सा उपचार शुरू भी नहीं हो पाया था। जिलेभर के लेखपालों में आक्रोश संघ ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद एसडीएम सलेमपुर ने मीडिया को “इलाज के दौरान मृत्यु” का बयान जारी किया। संघ का कहना है कि यह बयान तथ्यों के विपरीत है और बिना सही जानकारी के दिए गए इस बयान से प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल उठते हैं। पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सलेमपुर तहसील में लेखपालों से देर रात 12 बजे तक एसआईआर का कार्य कराया जा रहा था। संघ ने दावा किया कि जब मीडिया ने एसडीएम से पूछा कि क्या आशीष कुमार एसआईआर कार्य में लगे थे, तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाईं। संघ का कहना है कि एसडीएम के बयान और व्यवहार के कारण जिलेभर के लेखपालों में आक्रोश है। इसी के चलते उन्होंने जिलाधिकारी से सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचा जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी, मंत्री रवि अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद थे।
https://ift.tt/GSJZkqW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply