DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लेखपालों ने 8 सूत्रीय मांगों पर आंदोलन शुरू किया:कासगंज में 6 साल से लंबित मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

कासगंज में लेखपालों ने अपनी आठ सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है। शनिवार को कोतवाली कासगंज में समाधान दिवस के दौरान लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर मांगें पूरी करने की अपील की है। लेखपाल संघ का कहना है कि पिछले छह वर्षों से उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। शासन और परिषद स्तर पर भी इन पर गंभीरता से विचार नहीं हुआ। इससे पहले 13 अक्टूबर 2025 और 05 अप्रैल 2024 को भी मांग पत्र प्रस्तुत किए गए थे, लेकिन बार-बार निवेदन के बावजूद सकारात्मक परिणाम नहीं मिले। इन परिस्थितियों पर विचार करने के लिए 20 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेश पदाधिकारियों की सर्वोच्च समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की गई। आंदोलन के तहत, 22 नवंबर 2025 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर सभी लेखपालों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधी। यह विरोध प्रदर्शन 13 दिसंबर 2025 और 27 दिसंबर 2025 को भी थाना समाधान दिवस पर जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त, 08 दिसंबर 2025 को प्रदेश के सभी जनपदों में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों को सौंपा जाएगा। आंदोलन के अगले चरण में, 20 दिसंबर 2025 को प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक धरना दिया जाएगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी प्रकार, 30 दिसंबर 2025 को प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन होगा और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। आंदोलन के अंतिम चरण में, 06 जनवरी 2026 को लेखपाल संवर्ग की समस्याओं के समाधान हेतु प्रदेश के समस्त लेखपाल लखनऊ स्थित राजस्व परिषद कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना देंगे। जिले के सभी थानों में आज समाधान दिवस था। और असाइनमेंट सर हर थाने में समाधान दिवस में लेखपाल गये थे, और समाधान दिवस के दौरान जिले के हर थाने में विरोध किया गया है। इसलिए भीड़ बट गई थी


https://ift.tt/Aqezwsl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *