कासगंज – लायंस क्लब कासगंज ने रानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल में एक निशुल्क दिव्यांग चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया। क्लब अध्यक्ष दिनेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन जिला अस्पताल कासगंज के सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना और नगर पालिका अध्यक्ष मीना माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में पैरों से दिव्यांग बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को चिकित्सीय परामर्श और कृत्रिम अंग चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। कुल 25 दिव्यांगों का मेडिकल चेकअप किया गया, उनके पैरों की जांच की गई और कृत्रिम अंगों के लिए नाप लिया गया। इन दिव्यांगों को जल्द ही कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीना माहेश्वरी ने लायंस क्लब की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना है और यह पहल कासगंज में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग चिकित्सा सहायता प्रदान कर एक नई शुरुआत है। लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बोहरे ने इसे मानव सेवा की नई पहल बताया। उन्होंने कहा कि कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण की प्रक्रिया पूरी होने से दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. संजीव कुमार सक्सेना ने भी लायंस क्लब के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में क्लब की यह सहायता अत्यंत महत्वपूर्ण है और समाज सेवा की दृष्टि से यह कार्य अग्रणी है। लायंस क्लब के सचिव विजय राजपूत ने बताया कि क्लब ने पैरों से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम पैर लगवाने का संकल्प लिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल दिव्यांगजनों को आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन के सपनों को पूरा करने और दैनिक गतिविधियों में आगे बढ़ने में मदद करेगी। इस शिविर में मथुरा की सहयोगी संस्था कल्याणं करोति से विवेक शर्मा, दीपक शर्मा, आर.एस. नेगी (सभी ऑर्थो स्पेशलिस्ट) और लोकेश (वर्कशॉप मैनेजर) की टीम ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कीं। लायंस क्लब ने समाज सेवा कर रहे स्काउट गाइड के बच्चों और बाहर से आए चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
https://ift.tt/mqf2iDZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply