आगरा में चल रहे मेट्रो निर्माण ने आम जनजीवन को खासा प्रभावित कर दिया है। जिस भी मार्ग पर मेट्रो की बैरिकेडिंग लगी हुई है। वहां सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। लिंक रोड हो या शहर की लाइफलाइन एम.जी. रोड —हर जगह वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते हैं। स्थिति यह है कि 10 मिनट का सफर तय करने में लोगों को 1 घंटा तक लग रहा है। अंदरूनी रास्ते भी हुए ठप जाम से बचने के लिए लोग शहर के अंदरूनी रास्तों का रुख कर रहे हैं, लेकिन इससे वहां भी भीषण जाम लगने लगा है। पालीवाल पार्क से फतेहाबाद रोड जाने वाला रास्ता और सेंट जॉन्स से लोहामंडी जाने वाला मार्ग बंद होने की वजह से राजामंडी में भारी जाम लगता है। शाहगंज इलाके में भी वाहनों की लंबी कतारें आम हो गई हैं। मदिया कटरा क्षेत्र हमेशा ही जाम से जूझता रहता है। यहाँ वाहनों की रफ्तार रेंगते हैं। संजय प्लेस, रामबाग, भगवान टॉकीज, लोहामंडी जैसे चौराहाें पर जाम लगा रहता है। तो वहीं शाम के समय फतेहाबाद रोड पर भी जाम चरम पर पहुंच जाता है। कई चौराहों पर पुलिस नहीं, हालत और बिगड़ती है लोगों का कहना है कि कई चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती तक नहीं होती, जिससे जाम खुलने में और देर लगती है। पालीवाली पार्क से फतेहाबाद रोड पर कोई भी पुलिस कर्मी नहीं रहता जिससे वाहन चालक मनमाने ढंग से वाहन चलाते है और फंस जाते हैं। और इस जाम को लगभग एक घंटा लग जाता है। स्कूल की छुट्टी के समय हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं चर्च रोड पर भी बहुत लंबा जाम लग जाता है। शस्त्रीपुरम के डीपीएस स्कूल के बाहर छुट्टी के समय पैरेंट्स के वाहनाें के कारण भी ट्रैफिक कई-कई मिनट तक थम जाता है। शहरवासियों ने मांग की है कि मेट्रो निर्माण के दौरान बेहतर ट्रैफिक प्लान लागू किया जाए, ताकि आम लोगों को जाम से राहत मिल सके और शहर की रफ्तार फिर से पटरी पर आए।
https://ift.tt/HRW2Mg4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply