लखीमपुर खीरी जिले के मझगई थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मझगई निवासी अनुज पुत्र चुन्ना ट्रैक्टर के नीचे दब गया था। यह घटना पतिया–बल्लीपुर मार्ग पर मुर्गहा गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, मझगई के बजड़ी–मौरंग व्यापारी अय्यूम खान सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली से मौरंग और सरिया लेकर छेदुई पतिया गए थे। लौटते समय मुर्गहा गांव के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खाई में जा गिरा। ट्रॉली के चारों पहिये ऊपर हो गए और ट्रैक्टर चला रहे अय्यूम तथा मजदूर अनुज दोनों उसमें दब गए। हादसा देखकर आसपास के किसान और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को सीधा कर दबे हुए अनुज को बाहर निकाला। दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पलिया ले जाया गया। वहां अनुज की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/HKZxfoX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply