लखीमपुर खीरी रोडवेज के सामने एक संपत्ति विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में स्थानीय निवासी शशांक गुप्ता को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पत्नी आरती गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी राजकमल गुप्ता, उनके पिता और एक कर्मचारी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरती गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि शशांक गुप्ता बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए अपनी गाड़ी लेने पहुंचे थे। आरोप है कि चटर-पटर रेस्टोरेंट में अवैध कब्जा कर बैठे राजकमल गुप्ता, उनके पिता और कर्मचारियों ने उन्हें रोका। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने कैमरे बंद कराए और शशांक को कथित तौर पर नंगा कर बेरहमी से पीटा। इस मारपीट में शशांक के होंठ और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने बताया कि शशांक पहले से हृदय रोगी हैं। पीड़ित पक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान शशांक को जान से मारने की धमकियां दीं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आने की बात कही जा रही है। पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें मुख्य आरोपी राजकमल गुप्ता, उनके पिता (जिनका नाम अज्ञात है) और राजकमल गुप्ता के एक कर्मचारी (नाम अज्ञात) शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/8EzxFXZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply