लखीमपुर खीरी। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार ने विकासखंड नकहा स्थित बी-पैक समिति लखपेड़ागंज (बेड़नापुर) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां खाद वितरण व्यवस्था की गहन जांच-पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने खाद की उपलब्धता, पीओएस मशीन से बिक्री की स्थिति और वितरण अभिलेखों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने समिति संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित मूल्य पर और समय से खाद उपलब्ध कराना शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात दोहराई और किसानों के हितों व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी संवाद कर व्यवस्था पर फीडबैक लिया। किसानों ने इस औचक निरीक्षण को सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों से वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और कालाबाजारी पर रोक लगेगी। प्रशासन ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में अन्य खाद वितरण समितियों का भी इसी प्रकार औचक निरीक्षण जारी रहेगा।
https://ift.tt/Zti7zNV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply