लखनऊ विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग ने अपने पूर्व छात्र संगठन TAAZ UoL के औपचारिक पंजीकरण के बाद अपना पहला पूर्व छात्र मिलन आयोजित किया। इस आयोजन में विभाग की शैक्षणिक विरासत और पीढ़ियों की साझा यादों का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो.एम सिराजुद्दीन के स्वागत संबोधन से हुई। उन्होंने कहा, ‘पूर्व छात्र किसी भी संस्था की वास्तविक पूंजी होते हैं। यह मिलन बीते पलों को याद करने के साथ भविष्य के अकादमिक सहयोग को मजबूत करेगा।’ समारोह में100 वर्ष पूर्व छात्र शामिल हुए इस मिलन समारोह में लगभग 100 पूर्व छात्र शामिल हुए। इनमें 1958 बैच के प्रो. भूमित्र देव सबसे वरिष्ठ सहभागी रहे। प्रो. देव विभागाध्यक्ष के साथ पांच विश्वविद्यालयों के कुलपति भी रह चुके हैं।अन्य प्रमुख पूर्व छात्रों और सेवानिवृत्त शिक्षकों में प्रो. जी.एन. वर्मा, प्रो. मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रो. पद्मा सक्सेना, प्रो. प्रताप सिंह, प्रो. यू.डी. शर्मा, प्रो. ओंकार और प्रो. एस.पी. त्रिवेदी शामिल थे। दिनभर पुराने साथियों के बीच मुलाकात और बातचीत का सिलसिला जारी रहा। इन रिकॉर्डिंग को विभाग के इतिहास का हिस्सा कार्यक्रम के दौरान विभाग की छात्र सांस्कृतिक समिति वाइटल्स जूलॉजिकल सोसाइटी द्वारा तैयार छात्र पत्रिका ‘Zoologix’ (वॉल्यूम 1) का विमोचन किया गया। इस पत्रिका ने छात्रों की शैक्षणिक और रचनात्मक ऊर्जा को प्रदर्शित किया।एक नई पहल के तहत मेमोरी रिकॉर्डिंग लैब स्थापित की गई, जहां पूर्व छात्रों ने अपने छात्र जीवन की कहानियों, संघर्षों और अनुभवों को रिकॉर्ड कराया। इन रिकॉर्डिंग को विभाग के इतिहास का हिस्सा बनाया जाएगा।इसके अतिरिक्त, एक मेमोरी बुक भी लॉन्च की गई। इसमें पूर्व छात्रों ने अपने संदेश, तस्वीरें और यादें साझा कीं, जो भविष्य के छात्रों के लिए एक धरोहर के रूप में काम करेंगी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में संगीत, नृत्य और कविता शामिल थे, जिन्होंने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। खेल और मनोरंजक गतिविधियों ने उपस्थित लोगों को उनके कॉलेज के दिनों की याद दिलाई।आयोजकों ने बताया कि यह मिलन केवल मुलाकात का मंच नहीं, बल्कि निरंतरता, नवाचार और समुदाय की भावना का उत्सव है। उन्होंने कहा कि जंतु विज्ञान विभाग में शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जीवंत अनुभव है जो पीढ़ियों को जोड़ता है।
https://ift.tt/I6sBblC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply