लखनऊ में आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन का महाना बैठक और वजीफा वितरण का कार्य हुआ। संगठन की ओर से हर महीने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और विधवा महिलाओं को सहायता राशि दिया जाता । बैठक में नए जरूरत मंद परिवारों को चिन्हित भी किया जाता है।संगठन के संरक्षक मुफ्ती इरफान मियां ने कहा कि सर्वे के आधार पर गरीब-जरूरतमंदों की सूची तैयार की गई है। इस माह 80 परिवारों को वजीफा बांटा गया । वजीफा वितरण के दौरान अध्यक्ष सैयद इकबाल हाशमी समेत पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। मुफ्ती इरफान ने कहा कि अगर जरूरतमंद आप तक नहीं पहुँच सकता तो उसतक पहुंचिए। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करना सामाजिक और धार्मिक जिम्मेदारी है। हर महीने चिन्हित जरूरतमंद परिवारों तक सहायता राशि और राशन किट पहुंचाई जाती है । इस्लाम धर्म ने शिक्षा दिया कि मालदार लोग समाज के गरीब लोगों की सहायता करें। छात्रों की शिक्षा में मदद करना और मरीज को इलाज प्रदान कराना सबसे नेक काम है । अपने नजदीकी अस्पतालों तक जाएं और वहां बाहर से आने वाले मरीज तीमारदारों का दुख-दर्द बांटे। इस मौके पर सैयद इकबाल हाशमी ने कहा कि मदद करने वालों को ही मदद मिलती है। हमें इस बात की जानकारी होना चाहिए कि हमारे आसपास कौन परेशान , बेसहारा है । सेवा का काम करने वालों की हमेशा सराहना होनी चाहिए। गरीब और बेसहारा जरूरतमंदो तक खाने-पीने का सामान पहुंचाना और आर्थिक मदद करना नेक काम है। युवाओं को चाहिए कि वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान करें या फिर जो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं वह अपनी पॉकेट मनी से थोड़े पैसे बचाकर अच्छे काम में शामिल हो।
https://ift.tt/EPmK6Yi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply