DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में 5 अवैध निर्माण सील:LDA ने गोसाईंगंज-ठाकुरगंज में चलाया अभियान; बिना मानचित्र पास करवाए हो रहा निर्माण

लखनऊ में अवैध निर्माण कराने वालों पर एलडीए ने शुक्रवार को अभियान चलाया। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 और जोन-7 की टीमों ने गोसाईंगंज और ठाकुरगंज में चल रहे कुल 5 व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया। सभी निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के किए जा रहे थे। जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया- निखिल मिश्रा ने बलियाखेड़ा में 120 वर्गमीटर में दुकानें खड़ी कर ली थीं। वही राम बहादुर ने न्यू जेल रोड पर 180 वर्गमीटर पर निर्माण शुरू करा दिया था। वहीं अजय कुमार गुप्ता, कपिल गुप्ता व अन्य ने यूको बैंक के सामने 300 वर्गमीटर में पूरा कॉम्प्लेक्स खड़ा कर दिया। तीनों जगहों की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए निर्माण सील कर दिए गए। ठाकुरगंज में दो निर्माण हुए सील जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया सरफराजगंज में सैय्यद अली और अन्य ने जनता डेयरी के पास 180 वर्गमीटर में निर्माण कराया था। घासमंडी, नेपियर रोड पर मोहम्मद तलहा, मोहम्मद हारून ने 70 वर्गमीटर पर कॉम्प्लेक्स खड़ा कर दिया था। सख्त कार्रवाई जारी रहेगी दोनों निर्माण बिना अनुमति पाए गए, जिसके बाद टीम ने इन्हें भी सील कर दिया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार का कहना है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किए जा रहे निर्माण पर अब सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


https://ift.tt/xBqJCA0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *