लखनऊ के आलमबाग स्थित अवध चौराहे पर अंडरपास निर्माण के दौरान सोमवार शाम पेयजल पाइपलाइन फट गई। इसके कारण सरोजनीनगर से चारबाग की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह रोक दिया गया। इससे कानपुर रोड पर सरोजनीनगर क्षेत्र में 3 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक जाम लगा रहा। वाहन रेंगते रहे। इसमें एम्बुलेंस भी फंसी रहीं। मरीजों को परेशानी हुई। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। अवध चौराहे पर बुद्धेश्वर दिशा से वीआईपी रोड को जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार शाम करीब 6 बजे काम के दौरान पेयजल पाइप लाइन फटने से सड़क धंसने की आशंका पैदा हो गई। सुरक्षा कारणों से पुलिस और प्रशासन ने तत्काल कृष्णानगर से आलमबाग तथा चारबाग की ओर जाने वाले यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया। जगह-जगह किया गया डायवर्जन, एम्बुलेंस फंसीं यातायात रोकने के कारण सरोजनीनगर से आलमबाग की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह डायवर्जन लगाए गए और वाहनों को चुंगी व शहीद पथ की ओर मोड़ा गया। इससे कानपुर रोड पर शहीद पथ तिराहे से हज हाउस तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम इतना गंभीर था कि एम्बुलेंस भी घंटों तक फंसी रहीं, जिससे मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लगा। हालात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ सरोजनीनगर पुलिस भी लगातार प्रयास करती रही, लेकिन लगातार बढ़ते दबाव के कारण रात बजे 10 तक भी यातायात सामान्य नहीं हो सका। पीडब्ल्यूडी की टीम भी पहुंची देर शाम पीडब्ल्यूडी और जल निगम की टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मार्ग को पूर्ण रूप से सुरक्षित पाए जाने के बाद ही यातायात दोबारा शुरू किया जाएगा।
https://ift.tt/1ulgi7U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply