DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में 3 लोगों से ऑनलाइन ठगी:बिना ओटीपी आए निकल गए रुपए; साइबर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

लखनऊ में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों अलग-अलग थानों में तीन लोगों ने क्रेडिट कार्ड फ्रॉड व UPI से लेन-देन की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सआदतगंज में क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी का मामला सआदतगंज निवासी मतीन ने बताया कि 7 अक्टूबर को क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के नाम पर एक फोन कॉल आया था। कॉल करने वाले ने मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाकर पिन बनवाया, जिसके बाद उनके ICICI बैंक वीजा कार्ड से 49,638 रुपए ट्रांसफर हो गए। साइबर सेल में शिकायत के बाद 25,075 रुपए होल्ड कर लिए गए हैं। विकास नगर में 1.20 लाख की फर्जी ट्रांजैक्शन विकास नगर निवासी राजीव कुमार ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से 1,20,831 रुपए का ट्रांजैक्शन हो गया। जबकि इसकी जानकारी तक उन्हें नहीं है और नहीं कोई ओटीपी आया था। घटना का पता लगते ही उन्होंने बैंक कस्टमर केयर पर कॉल कर कार्ड ब्लॉक करवा दिया। विकास नगर थाने में उन्होंने FIR दर्ज कार्रवाई है। अलीगंज में PAYTM एजेंट बनकर ठगी अलीगंज के रामू का आरोप है कि 15 नवम्बर को एक व्यक्ति PAYTM का एजेंट बनकर उसके ठेले पर आया और KYC अपडेट कराने के नाम पर 1 रुपए का ट्रांजैक्शन करवाया। अगले दिन वह फिर से आया और फर्जी UPI बनाकर रामू के खाते से पहले 49,000 रुपए और फिर 50,000 रुपए अपने मोबाइल पर ट्रांसफर कर लिए। 17 नवम्बर को जब बैंक पहुंचे तब धोखाधड़ी के बारे में जानकारी हुई।


https://ift.tt/IYc2KEC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *