सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला युगल में भारतीय जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने धमाकेदार जीत के साथ खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को एक गोल्ड मिला। पुरुष वर्ग के एकल में किदांबी श्रीकांत वर्ष 2016 जैसा स्वर्णिम प्रदर्शन नहीं दोहरा सके। फाइनल में कड़े संघर्ष के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हांगकांग के जेसन गुनावन ने श्रीकांत को रोमांचक मैच में हरा दिया। चैंपियनशिप के मिश्रित युगल इंडोनेशिया के देजान फर्डिनानस्याह और बर्नाडिन अनिंदिया वारदाना की जोड़ी चैंपियन बनीं। पुरुष युगल में मलेशिया के एरन ताय व कांग खाई शिंग ने खिताब अपने नाम किया। महिला एकल में जापान की हीना अकेची नई विजेता बनकर उभरी। लंबे मुकाबले के बाद हारे श्रीकांत यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता में रविवार को पुरुष एकल का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। एक घंटे सात मिनट तक खिंचे मुकाबले में हांगकांग के जेसन गुनावन ने भारत के किदांबी श्रीकांत को 21-16, 8-21-22-20 से पराजित किया। वर्ष 2016 में सैयद मोदी बैडमिंटन का एकल खिताब जीतने वाले श्रीकांत का इस चैंपियनशिप में आज उन्होंने चौथी बार फाइनल मुकाबला खेला। यहां पर प्रशंसकों के भरपूर सपोर्ट के दम पर उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। मुकाबले में श्रीकांत पहला गेम 16-21 से हार गए। उन्होंने दूसरे गेम में वापसी की और बेहतरीन कोर्ट कवरेज और दमदार स्मैश की बदौलत 21-8 से जीत कर मुकाबले में बराबरी की। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जीत के लिए जोरदार संग्राम देखने को मिला। मुकाबले में 14-17 के स्कोर पर पिछड़ने के बाद श्रीकांत ने अपने आक्रामक खेल की बदौलत वापसी की और 18-17 से बढ़त भी हासिल कर ली। लेकिन निर्णयक मौकों पर जेसन अंक बटोरते रहे। 21-20 के स्कोर पर श्रीकांत का शॉट कोर्ट के बाहर चला गया और इसके साथ ही जेसन ने दोनों हाथ हवा में उठा कर जीत का जश्न मनाया। त्रिशा और जॉली ने रचा इतिहास महिला युगल फाइनल में गत चैंपियन भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद और जापान की काहो ओसावा व माई तानाबे के बीच एक घंटे 16 मिनट तक मुकाबला चला। मुकाबले में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने 17-21, 21-13, 21- 15 से जीत कर अपनी बादशाहत बरकरार रखी। पहला गेम 17-21 से गंवाने के बाद त्रिशा और गायत्री की जोड़ी ने दमदार खेल दिखाते हुए दूसरे गेम में 21-13 से जीत हासिल की। निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने अपनी लय हासिल की और 21-15 से जीत दर्ज करते हुए खिताब बरकरार रखा। दूसरे फाइनल मुकाबलों के परिणाम महिला एकल फाइनल में जापान की हीना अकेची ने तुर्किये की नेस्लिहान अरीन 21-16, 21-14 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। महिला युगल फाइनल में इंडोनेशिया के देजान फर्डिनानस्याह और बर्नाडिन वारदाना ने थाईलैंड के पक्कापोन व सप्सिरी को 21-19, 21- 16 से हराया। पुरुष युगल फाइनल में मलयेशिया के एरन ताय व कांग खाई शिंग ने मलेशिया के एल शेंग हाओ व चिया वेइजिए को 21-9, 21-19 से पराजित किया। अलविदा….अगले साल 2026 में मिलेंगे फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह के बाद यूपी बैडमिंटन अकादमी में खिलाड़ी कुछ अलग रंग में नजर आए। अब तक खिलाड़ियों की ड्रेस में नजर आने वाले खिलाड़ी आज फैशनेबल परिधानों में दिखाई पड़े। मुकाबले खत्म होने के बाद जापान, मलेशिया, यूक्रेन के साथ ही विभिन्न देशों से आए खिलाड़ी वापस जाने को तैयार दिखे। इस दौरान कहीं लखनवी जायके का जिक्र हुआ तो कहीं सेल्फी का दौर चला। यहां की तमाम यादें संजो कर खिलाड़ी अगले साल सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में फिर मिलने का वादा कर अपने वतन जाने को निकल पड़े। जलशक्ति मंत्री ने वितरित किए पुरस्कार समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विशिष्ट अतिथि आलोक कुमार (अपर मुख्य सचिव एमएसएमई़, उत्तर प्रदेश सरकार), सुहास एल वाई (सचिव खेल,उत्तर प्रदेश) सहित उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल (चेयरमैन प्रसार भारती), बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन व बीबीडी यूनिवर्सिटी की चांसलर अलका दास, बीबीडी ग्रुप की उपाध्यक्ष सोनाक्षी दास, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव व आयोजन सचिव डा.सुधर्मा सिंह, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आनंद खरे व उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़ ने पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
https://ift.tt/4SnLCcB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply