लखनऊ में सुबह से हल्का कोहरा छाया हुआ है। दिन में मौसम तेज धूप के साथ में साफ बना रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा। सामान्य से अधिक रहा पारा गुरुवार को दिन अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री रहा। यह सामान्य 0.7 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 80 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 11.7 डिग्री रहा। गुरुवार शाम 4 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक लखनऊ का AQI 184 के साथ में यलो जोन में रहा। इस दौरान प्रदूषण मध्यम श्रेणी में रही। लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में छाई धुंध मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत में ठंडी हवाओं की दिशा बदल रही है और प्रदेश के कई इलाकों में आसमान पर आंशिक बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इसी कारण पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अफगानिस्तान और मध्य पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान की दिशा से गर्म हवाएं आने लगी हैं। इससे आगामी 2 से 3 दिनों में पूरे प्रदेश में तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्की धुंध (कोहरा) छा सकती है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ होने की उम्मीद है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक उत्तर भारत में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी बनी रह सकती है, जिससे फिलहाल कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी।
https://ift.tt/jIRZ4Oe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply