लखनऊ में साईं बाबा की कृपा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। शिरडी से पधारी साईं बाबा की पावन चरण पादुका की यात्रा ने दिव्यता और आस्था का वातावरण निर्मित कर दिया। ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और आतिशबाज़ी के बीच श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह यात्रा दूसरे दिन कपूरथला स्थित साईं बाबा मंदिर से प्रारंभ हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते-गाते, फूलों की वर्षा करते हुए चरण पादुकाओं के साथ चल रहे थे। भक्तों की भीड़ में उत्साह और भक्ति पूरे चरम पर दिखाई दी। यात्रा शहर भ्रमण करते हुए ‘द गोल्डन सेलिब्रेशन’ कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने साईं बाबा की चरण पादुकाओं का दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम आयोजक राजेश अरोड़ा ने बताया कि गुरु शुभ्रम बहल ने ‘साईं बाबा की जनसेवा’ विषय पर कथा कही और उनकी लीलाओं व उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए भक्तों को आध्यात्मिक संदेश दिए। साईं भजनों की सुरीली प्रस्तुति दी इसके बाद विष्णु तिवारी ने साईं भजनों की सुरीली प्रस्तुति दी, जिसने माहौल को पूर्णतः भक्तिमय कर दिया। शाम को आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने साईं बाबा की कृपा के लिए सामूहिक प्रार्थनाएं कीं। भजन गायक पारस जैन ने ‘मेरे घर के आगे साईंनाथ तेरा मंदिर बन जाए’, ‘शिरडी वाले साईं बाबा आया हूं बनके सवाली’, ‘साईंनाथ तेरे हजारों हाथ’ सहित कई लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किए। उनकी गायकी से पूरा वातावरण साईं भक्ति में डूब गया और उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो उठा। समर्पण का अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत किया प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि भक्तिमय कार्यक्रमों की श्रृंखला के बाद चरण पादुका यात्रा बाराबंकी के लिए प्रस्थान करेगी। शहर में दिनभर चली इस यात्रा ने आस्था, भक्तिभाव और साईं समर्पण का अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत किया।
https://ift.tt/BUgIN9S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply