DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश ने BJP को घेरा:बोले-असली दंगल 2027 में; वोटर वाली कुश्ती जीतनी है, SIR से वोट चोरी की आशंका

लखनऊ के बंथरा स्थित गुलाबखेड़ा में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के 86वें जन्मदिवस पर एक अंतरराष्ट्रीय दंगल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी SIR लागू कर विपक्षी मतों को खत्म कर देगी, जिससे बेईमानी की आशंका बढ़ जाएगी। युवाओं को सतर्क और सक्रिय रहकर ‘वोटर वाली कुश्ती’ जीतनी है। अखिलेश यादव ने कहा- दंगल केवल एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, कौशल और संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने इसी संघर्ष की भावना को राजनीतिक मैदान में भी अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा- असली दंगल 2027 में होने जा रहा है। दंगल की 2 तस्वीरें… अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधा पूर्व मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- सड़क निर्माण के नाम पर बजट लूटा जा रहा है और सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। उन्होंने सरोजनी नगर स्थित स्कूटर इंडिया जैसी महत्वपूर्ण सरकारी संपत्ति को बेचने को सरकार की नीतिगत विफलता बताया। हमारे काम गुणवत्ता की मिसाल अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपा सरकार के दौरान हुए निर्माण कार्य आज भी गुणवत्ता के लिए मिसाल हैं, जबकि वर्तमान में हो रहे निर्माणों में खामियां और अनियमितता स्पष्ट दिखाई देती है। उन्होंने बिहार चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा- किस तरह हार वाली सीटों पर वोट काटकर जीत हासिल की गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर मतदाता जोड़ने के अभियान में पूरी तन्मयता से जुट जाएं, ताकि किसी भी मतदाता का अधिकार छिनने न पाए। दंगल को उत्तर भारतीय संस्कृति की धरोहर दंगल में हजारों की संख्या में दर्शक और कार्यकर्ता जुटे। अखिलेश यादव ने दंगल को उत्तर भारतीय संस्कृति की प्राचीन धरोहर बताया। उन्होंने कहा- दंगल उनके परिवार की विरासत है। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का इससे गहरा नाता रहा है। उन्होंने पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव और उनके परिवार की सराहना करते हुए स्व. हीरालाल यादव और स्व. मुलायम सिंह यादव के पुराने संबंधों को भी याद किया। ईरान के पहलवान को हराया दंगल में लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गाज़ीपुर, हरियाणा, ग्वालियर सहित कई राज्यों एवं ईरान के करीब 100 पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में 3 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की कुश्तियां हुईं। जिसमें 1.5 लाख की कुश्ती में मेरठ के साकिर नूर ने रोहतक के सुमित को चित किया। जबकि मुख्य आकर्षण 5 लाख रुपए की कुश्ती में रोहतक के नीतीश ने ईरान (विदेश) के पहलवान इरफान को हराकर खिताब अपने नाम किया। सपाइयों की भारी भीड़ उमड़ी कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव को देखने के लिए सपाइयों की भारी भीड़ उमड़ी। सबसे ज्यादा युवा अखिलेश यादव को देखने के लिए आतुर रहे। युवाओं में इतना जोश नजर आया कि वह अखिलेश को देखने के लिए मंच के बगल में पेड़ पर चढ़ गए। काफी तादाद में पेड़ पर चढ़े युवाओं को देख हादसे की आशंका को लेकर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें नीचे उतारा, लेकिन कुछ देर बाद फिर तमाम युवक पेड़ पर चढ़कर अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।


https://ift.tt/gOTc3yj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *