लखनऊ में सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर सड़क पर दुकान लगाने वाले वेंडरों के खिलाफ एक्शन लिया है। इसकी शिकायत लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से की थी। वहीं, बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वाले लोगों के खिलाफ भी नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर भी नगर निगम की टीम ने 16,700 रुपए का जुर्माना वसूला है। देवा रोड से हटाया गया अतिक्रमण जोन-7 में देवा रोड, मटियारी और चिनहट क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान नाली, नाले तथा सड़क किनारे किए गए अवैध निर्माण और कब्जों को हटाया गया। अभियान में दो लोहे की गुमटी, एक ठेला, एक गैस सिलेंडर, दो गैस चूल्हे और एक पानी की पेटी जब्त की गई। इसके अतिरिक्त चार काउंटर, तीन ठेले और दो गुमटी हटवाई गई। जोन 6 के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में वार्ड दौलतगंज में चलाया गया। यह कार्रवाई मुसाहब गंज पंपिंग स्टेशन रोड पर नटवीर बाबा पुलिया से पंपिंग स्टेशन गेट तक फैले अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान 22 ठेले, 4 काउंटर और 20 अस्थाई दुकानें हटवाई गई। वहीं, 1 ठेला, 1 लोहे की जाली, 6 तराजू और 6 फ्लेक्स बोर्ड जब्त किए गए। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर ₹6,000 का जुर्माना भी वसूला गया। बिना लाइसेंस कुत्ता पालने पर जुर्माना जोन-7 के इंदिरानगर सहित कई क्षेत्रों में पालतू कुत्तों के लाइसेंस की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना लाइसेंस कुत्ता पालने पर 4 लोगों के खिलाफ 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान दो लाइसेंस भी जारी किए गए।दो लोगों के लाइसेंस एंटी रैबीज वैक्सीनेशन नहीं होने के कारण कुत्ते को जब्त किया गया। नगर निगम ने कुल 21 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला।
https://ift.tt/CAbXm6p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply