लखनऊ के चिनहट इलाके में सड़क हादसे में नौवीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र स्कूल से घर लौट रहा था तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ी में लड़ गई। घटना में अन्य तीन लोगों को भी मामूली चोट आई है। मेहोरा लौलाई चिनहट शनि (15) पुत्र वीरेंद्र कुमार जुग्गौर के सरकारी स्कूल में नौवीं का छात्र था। पिता वीरेंद्र मजदूरी करते हैं। छात्र शनि सोमवार को दोपहर करीब 3.30 बजे स्कूल से वापस लौट रहा था। तभी किसान पथ दुघरा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि छात्र को टक्कर मारने के बाद आगे चल रही एक अन्य गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे वो पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य लोगों को मामूली उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। शनि के परिवार में मां सीता व दो भाई-बहन हैं। घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भीषण टक्कर में उड़ गए परखच्चे शनि को टक्कर मारने वाली कार उसे रौंदने के बाद आगे चल रही गाड़ी में जबरजस्त टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी भगाता रहा। इसके बाद आगे एक अन्य गाड़ी में टक्कर मारी जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
https://ift.tt/5oeJvA9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply