DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में राष्ट्रपति करेंगी ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र का उद्घाटन:एक हजार से ज्यादा VIP और 5000 संस्थान से जुड़े लोग होंगे शामिल, तीन एकड़ में बना गुलजार उपवन

लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर बना ब्रह्माकुमारी संगठन का नया राजयोग प्रशिक्षण केंद्र ‘गुलजार उपवन’ 28 नवंबर को औपचारिक रूप से खुलने जा रहा है। यह अवसर राजधानी के लिए इसलिए खास है क्योंकि उद्घाटन स्वयं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। अध्यात्म, सामाजिक समरसता और मानसिक शांति के संदेश के साथ यह केंद्र प्रदेश के सबसे बड़े आध्यात्मिक प्रशिक्षण केंद्रों में से एक बनने जा रहा है। शहर में बड़ा आयोजन, VIP गेस्टों की लंबी सूची कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लगभग 1000 से अधिक VIP गेस्ट लखनऊ पहुंचेंगे। इनमें 400 से ज्यादा बिजनेसमैन, 100 से अधिक डॉक्टर, 300 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी और अन्य लोगो को विशेष निमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा देशभर से ब्रह्माकुमारी संगठन से जुड़े 5000 सदस्य लखनऊ आएंगे। भीड़ को नियंत्रित करने और कार्यक्रम को व्यवस्थित रखने के लिए अलग-अलग टीमों को तैनात किया गया है। केंद्र में बैठने की बड़ी व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर आने वाले मेहमानों के लिए 3000 लोगों की मुख्य सीटिंग व्यवस्था की गई है। बाकी मेहमानों के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए हैं, जहां से वे समारोह को लाइव स्क्रीन के माध्यम से देख सकेंगे। आयोजकों का कहना है कि भीड़ का हर सेक्शन अलग प्रबंधन टीम की निगरानी में रहेगा। तीन एकड़ में बना गुलजार उपवन, 2021 में रखी गई थी नींव संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि राजयोग प्रशिक्षण केंद्र करीब तीन एकड़ के परिसर में बनाया गया है। इसकी आधारशिला 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रखी थी। अब केंद्र का पहला चरण पूरा हो चुका है, जिसमें मुख्य सभागार, ध्यान हॉल, प्रवचन कक्ष और आवासीय सुविधा विकसित की गई है। ब्रह्माकुमारी मीडिया प्रबंधक प्रशांत कुमार का कहना है कि यह केंद्र न केवल लखनऊ बल्कि पूरे प्रदेश में आध्यात्मिक प्रशिक्षण व राजयोग ध्यान का प्रमुख ठिकाना बनेगा। राष्ट्रपति का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार 28 नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 11:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहां से सड़क मार्ग से 11:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का प्लान तय किया गया है। उद्घाटन समारोह दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक चलेगा। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। लखनऊ सहित आसपास के जिलों से करीब 2500 प्रतिनिधियों को भी समारोह में बुलाया गया है।


https://ift.tt/kN8vwo1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *