लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर-10 में रह रहे यमन के छात्र अब्दुलअज़ीज़ अहमद मोहम्मद के घर चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से विदेशी मुद्रा, कैश, लैपटॉप, मोबाइल समेत कई कीमती सामान बरामद हुआ है। पुलिस अन्य मामलों की जांच कर रही है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर को अब्दुलअज़ीज़ ने थाना गाजीपुर में घर का ताला तोड़कर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी।मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। सर्विलांस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात माही मेडिकल सर्विस लेन के पास से चारों आरोपियों को दबोच लिया गया। आरोपियों की पहचान कर्नेलगंज गोण्डा निवासी विकास निगम (24) पुत्र राजेश निगम, रामकोट सीतापुर निवासी नीरज वर्मा (19) पुत्र अशर्फी लाल, महोना इटौंजा निवासी मोहित अवस्थी उर्फ कालिआ और संधना सीतापुर निवासी संजय कश्यप (24) पुत्र बाबूलाल कश्यप के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से अब्दुलअज़ीज़ के घर से चोरी हुआ सामान बरामद किया। कैनन कैमरा, बोट हेडफोन, वन प्लस नेकबैंड विदेशी मुद्राएं व सिक्का सहित कई सामान बरामद। वहीं पूछताछ में दूसरी घटना भी कबूल की। आरोपियों से सेक्टर-14 इंदिरानगर की डिग्री इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से 12 अक्टूबर को चोरी हुई थी। वहां से गायब हुआ सामान भी मिला।
https://ift.tt/D5KlpP7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply