लखनऊ की हजरतगंज के साथ अब नाजा मार्केट भी नए रूप में नजर आएगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने दोनों क्षेत्रों में चल रहे फसाड अपग्रेडेशन और सौंदर्यीकरण के कामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ निर्देश दिए कि काम तय समय में और बेहतर क्वालिटी के साथ पूरे किए जाएं। एलडीए हजरतगंज चौराहे से डीएम आवास तक लगभग 850 मीटर लंबे स्ट्रेच को हेरिटेज लुक देने में जुटा है। करीब 16 करोड़ की लागत से यहां फसाड अपग्रेडेशन, पाथ-वे सुधार और स्ट्रीटस्केप डेवलपमेंट चल रहा है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सड़क के दोनों ओर हेरिटेज डिज़ाइन वाली स्ट्रीट लाइटें लगें। मीडियन पर लगी पुरानी लाइटें न हटाई जाएं। सभी इमारतों और साइनेज को एक रूप देने के लिए तय कलर पैलेट का ही इस्तेमाल हो। बोलार्ड, बेंच, डस्टबिन से पाथ-वे को मिलेगा नया लुक उपाध्यक्ष ने मल्टीलेवल पार्किंग के पास की इमारत पर किए गए पेंट सैंपल को चेक कर फाइनल किया। साथ ही व्यापारी हित में साइनेज बोर्ड का आकार भी बढ़ाने के निर्देश दिए। पाथ-वे पर लगने वाले बोलार्ड, बेंच, डस्टबिन और सैंडस्टोन गमलों के डिज़ाइन भी फाइनल की हैं। नाजा मार्केट में प्लाजा स्ट्रीट होगी वॉक-ओनली निरीक्षण के दौरान नाजा मार्केट के प्लाजा स्ट्रीट को पैदल यात्रियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया। पाथ-वे पर बोलार्ड लगाकर वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी। शर्मा चाय के पास सुदर्शन मूर्ति स्थल और पार्क का प्लेसमेकिंग व सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसके लिए 15 दिन में कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल: 15 दिन में पूरा हो म्यूजियम क्यूरेशन बसंतकुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का भी निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष ने यहां म्यूजियम क्यूरेशन और फिनिशिंग के बचे हुए काम 15 दिन में पूरा कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, अधिशासी अभियंता मनोज सागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/SQeU8AO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply