लखनऊ में बेकाबू बाइक हाईवे पर पानी डाल रहे टैंकर में घुस गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे गंभीर घायल हो गए। दोनों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पहले मां और उसके दस मिनट बाद बेटे की मौत हो गई। घटना काकोरी में किसान पथ आउटर रिंग रोड पर मंगलवार शाम पांच बजे हुई। मृतकों की पहचान काकोरी के लोखारिया खेड़ा गांव के रहने वाले अभिषेक (22) और उसकी मां शांति देवी (45) के रूप में हुई। दोनों रिश्तेदारी में एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। 2 तस्वीरें देखिए… अब घटनाक्रम विस्तार से पढ़िए… काकोरी के लोखारिया खेड़ा गांव के रहने वाले अभिषेक की रिश्तेदारी में मौत हो गई थी। वह अपनी मां के साथ बाराबंकी में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गया था। वापस लौटते समय शाम करीब पांच बजे चौकली गांव के पास अभिषेक ने तेज रफ्तार बाइक पर नियंत्रण खो दिया। उसकी बाइक डिवाइडर से सटकर खड़े पानी के टैंकर से जा भिड़ी। बताया गया कि टैंकर चालक डिवाइडर के बीच में लगे पौधों में पानी डाल रहा था। टैंकर चालक वाहन छोड़कर भागा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- बाइक टैंकर से टकराने के बाद मां-बेटे सड़क पर गिर गए। करीब आधे घंटे तक दोनों घटनास्थल पर ही पड़े रहे। इस दौरान एनएचएआई के अधिकार मौके पर आए। सूचना पर काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं टैंकर को जब्त कर चालक को हिरासत में तिया है। मां के बाद बेटे ने तोड़ा दम उधर, लोकबंधु अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने घायल मां-बेटे का इलाज शुरू किया। अस्पताल पहुंचने के करीब आधे घंटे बाद शांति देवी की मौत हो गई। इसके दस मिनट बाद ही बेटे अभिषेक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभिषेक के पिता राजेंद्र की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार में दो बहनें और एक छोटा भाई है। अभिषेक सबसे बड़ा लड़का था। ………………………. यह खबर भी पढ़ें
लखनऊ में बेकाबू कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी: 2 की मौत, 2 घायल; गाड़ियों के परखच्चे उड़े लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया। बेकाबू क्रेटा कार बाइक को टक्कर मारते हुए डिजायर कार से भिड़ गई। तेज टक्कर लगने से डिजायर कार बस से टकराई। उसके बाद बस KUV कार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। क्रेटा सवार 2 युवक घायल हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/FlprvaR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply