लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) में इलाज के लिए आई रंजना राय नाम की महिला ने खुद को हाईकोर्ट के सीनियर जज की पत्नी बताते हुए प्रोटोकॉल की मांग की। जांच करने पर पता चला कि रंजना राय ने झूठ बोला था। इस मामले में अब रंजना राय के खिलाफ विभूति खंड थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर विभूति खंड अमर सिंह के अनुसार 26 नवंबर को रंजना राय नाम की महिला राम मनोहर लोहिया अस्पताल के हड्डी रोग विभाग दिखाने आई थीं। रंजना ने खुद को हाईकोर्ट के एक सीनियर जज की पत्नी बताया और प्रोटोकॉल की मांग की। उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद असिस्टेंट पीआरओ निमिशा सोनकर ने प्रोटोकॉल की व्यवस्था देख रहे अविनाश राय को सूचना दी। हड्डी रोग विभाग में दिखाने आई थीं रंजना राय की बताई गई बात की जब जांच की गई तो पता चला कि वह झूठ बोल रही हैं। अस्पताल प्रशासन ने उनको प्रोटोकॉल देने से मना कर दिया। 27 नवंबर को ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल शैलेंद्र कुमार ने रंजना राय के खिलाफ विभूति खंड थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी महिला का मोबाइल नंबर अस्पताल प्रशासन से मिला है। उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। बेटी संग पहुंची थी महिला जानकारी के मुताबिक महिला अपनी बेटी के साथ लोहिया संस्थान पहुंची थी। लोहिया संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक में जाकर उसने पीआरओ ऑफिस में जज की पत्नी का परिचय बताकर डॉक्टर को दिखाने की बात कही। जिसके बाद उसे OPD में डॉक्टर को दिखाया भी गया। इस दौरान उसकी साथ कथित तौर पर बेटी भी थी। हालांकि, बाद में शक होने पर लोहिया संस्थान की तरफ से हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल ऑफिसर को मामले की जानकारी दी गई। फिर पूरे खेल का खुलासा हुआ। बाद में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल की तरफ से FIR दर्ज कराई गई। OPD में दिखाने के लिए पहुंची थी महिला डॉ.राम मनोहर लोहिया संस्थान के प्रवक्ता प्रो.भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि ऐसा एक मामला सामने आया था जिसमें किसी महिला ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज की पत्नी बता कर OPD में डॉक्टर को दिखाने के बात कही थी। महिला को डॉक्टर को दिखाने में मदद की गई। इसके बाद मामला हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल के भी संज्ञान में लाया गया।
https://ift.tt/lmFAjCf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply