लखनऊ विकास प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर और आवासीय योजनाओं को मजबूत करने से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। इनमें सबसे अहम है ग्रीन कॉरिडोर के दायरे का विस्तार, जिसे अब और 7 किलोमीटर बढ़ाकर आईआईएम रोड से नैमिष बिहार योजना तक जोड़े जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके साथ ही प्राधिकरण अपनी चारों योजनाओं का लेआउट भी पास करेगा। 7 किलोमीटर का नया विस्तार LDA की योजना के अनुसार ग्रीन कॉरिडोर को शहर में बेहतर कनेक्टिविटी और हरित विकास को ध्यान में रखते हुए और विस्तारित किया जा रहा है। इसका दायरा आईआईएम रोड से आगे बढ़ाकर नैमिष बिहार योजना तक ले जाया जाएगा। नए 7 किमी हिस्से के जुड़ने से ग्रीन कॉरिडोर का कुल विस्तार काफी बढ़ जाएगा, जिससे आसपास की कॉलोनियों को लाभ मिलेगा। अभी तक कितना बना है ग्रीन कॉरिडोर? LDA की मानें तो ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण चार चरणों में चल रहा है और अब तक 28 किलोमीटर का दायरा तय किया जा चुका है। जिसने पहले फेज में IIM रोड से हार्डिंग ब्रिज तक 6.8 किमी का काम करवाया गया है। दूसरे फेज में हार्डिंग ब्रिज से पिपराघाट रेलवे ब्रिज तक 9.6 किमी बनाया गया है। तीसरा फेज पिपराघाट से शहीद पथ 5.9 किमी का काम चल रहा है। इसके बाद चौथा फेज शहीद पथ से किसान पथ तक 6.3 किमी बनेगा। वेलनेस सिटी: स्वास्थ्य और जीवनशैली का नया केंद्र सुल्तानपुर रोड पर विकसित होने वाली वेलनेस सिटी का क्षेत्रफल 1197.98 एकड़ होगा। इस योजना में बक्कास, मलूकपुर ढकवा, चौरहिया, चौरासी, दुलारमऊ, नूरपुर, बेहटा और मस्तेमऊ गांवों को शामिल किया गया है। वेलनेस सिटी की सबसे बड़ी खासियत इसका हेल्थ और वेलनेस पर फोकस है। यहां आधुनिक अस्पताल, वेलनेस सेंटर, ग्रीन जोन, योग केंद्र और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने वाली सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यह क्षेत्र एक हेल्थ हब के रूप में उभरने की संभावना रखता है। आईटी सिटी: लखनऊ बनेगा आईटी हब सुल्तानपुर रोड पर दूसरी बड़ी योजना आईटी सिटी के नाम से शुरू की जा रही है, जिसका कुल क्षेत्रफल 1710.24 एकड़ होगा। यह योजना सोनई कंजेहरा, सिकंदरपुर अमौलिया, सिद्धपुरास, परहेटा, पहाड़नगर टिकरिया, बक्कास, रकीबाबाद, भटवारा, खुजौली और मोहारी खुर्द गांवों में फैली होगी। इसमें आईटी पार्क, बिजनेस हब और हाई-टेक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा, जिससे लखनऊ को उत्तर भारत का प्रमुख आईटी हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। इससे युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। वरुण विहार: एक्सप्रेसवे के पास आधुनिक टाउनशिप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास बनने वाली योजना वरुण विहार सबसे बड़े क्षेत्रफल 2664 हेक्टेयर में फैली होगी। इसमें भलिया, आदमपुर इंदंवारा, बहरू, जलियामऊ, मंदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी और सकरा गांव शामिल होंगे। इसकी खासियत है। बेहतर कनेक्टिविटी और आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक विकास का समावेश रहेगा। यह योजना न केवल लोगों को आवास मुहैया कराएगी, बल्कि व्यापार और उद्योग के लिए भी बड़ा प्लेटफॉर्म बनेगी। नैमिष नगर: सीतापुर रोड पर नया रिहायशी क्षेत्र सीतापुर रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर का क्षेत्रफल 1084 हेक्टेयर होगा। इसमें भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कीड़ी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी और दुग्गौर गांव शामिल हैं। यह योजना टाउनशिप मॉडल पर आधारित होगी जिसमें स्कूल, पार्क, कम्युनिटी सेंटर जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी। यह मध्यमवर्गीय और निम्न आय वर्ग के लिए उपयुक्त रिहायशी विकल्प प्रदान करेगी।
https://ift.tt/F54jm3R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply