लखनऊ चौक क्षेत्र में बुधवार शाम गोमती नदी में एक महिला कूद गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके कर पहुंची पुलिस ने गोताखोर और SDRF की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। करीब 10 घंटे के बाद महिला का शव बरामद हुआ। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। बुधवार शाम करीब 7.45 पर चौक थानाक्षेत्र स्थित पक्के पुल से एक महिला गोमती नदी में कूद गई। बाबा हज़ारा बाग निवासी कमल ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर रात तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन महिला का पता नहीं चला। बुधवार सुबह पुलिस ने SDRF और गोताखोरों के साथ दोबारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान महिला का शव नदी से बरामद हुआ। आसपास मौजूद लोगों और क्षेत्रीय निवासियों से पूछताछ की गई, मगर मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पंचनामा पूरा कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पहचान के लिए जारी की फोटो पुलिस ने महिला की पहचान के लिए फोटो जारी की है। जिसमें बताया गया है कि मृतका की लगभग 45–50 वर्ष है। पहचान होने पर इन नम्बर पर दे जानकारी प्रभारी निरीक्षक, थाना चौक: 9454403847 थाना कार्यालय चौक: 7839861101
https://ift.tt/mzZDYBs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply