लखनऊ में सर्दी बढ़ते ही कोहरे ने एयर ट्रैफिक को बुरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को अमौसी एयरपोर्ट पर सुबह से ही विजिबिलिटी 150 से 200 मीटर के बीच फंसी रही, जिसके चलते दिनभर उड़ानों का संचालन लड़खड़ाया। एयरपोर्ट अधिकारियों की माने तो सात उड़ानें पूरी तरह निरस्त करनी पड़ीं, जबकि 20 से ज्यादा फ्लाइटें घंटों देरी से चलीं, जिससे यात्रियों में नाराज़गी और भ्रम की स्थिति बनी रही। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत 7 उड़ानें रद्द गुरुवार को जिन उड़ानों को रद्द करना पड़ा, उनमें प्रमुख रूट शामिल रहे— दिल्ली–लखनऊ 6ई-6614 बंगलूरू–लखनऊ 6ई-903 मुंबई–लखनऊ 6ई-5088 कोलकाता–लखनऊ 856 इसी तरह लखनऊ से जाने वाली उड़ानें भी प्रभावित रहीं— लखनऊ–दिल्ली 6ई-6615 लखनऊ–मुंबई 6ई-5201 लखनऊ–कोलकाता 6ई-6469 इन रद्द उड़ानों से हजारों यात्रियों की यात्राएं बाधित हुईं और कई को टिकट कैंसिल या री-शेड्यूल कराना पड़ा। 20 से अधिक उड़ानें देरी की शिकार, 5 घंटे तक फंसी यात्राएं कोहरे का असर इतना गहरा रहा कि आने–जाने वाली फ्लाइटों को रनवे पर इंतजार करना पड़ा। कई उड़ानें तो घंटों हवा में होल्ड पर रहीं। आइए अब जानते है देरी से आने वाली उड़ानें हैदराबाद–लखनऊ 6ई-6167 — 5 घंटे लेट लखनऊ–हैदराबाद 6ई-6166 — 4 घंटे लेट अबुधाबी–लखनऊ 6ई-1416 — 2.5 घंटे लेट शारजाह–लखनऊ 6ई-1424 — 1 घंटा लेट हैदराबाद–लखनऊ 6ई-453 — 1.5 घंटे लेट दम्माम–लखनऊ 6ई-98 — 1.25 घंटे लेट इसके अलावा चेन्नई, अहमदाबाद, इंदौर, बंगलूरू और कोलकाता से आने वाली इंडिगो व अन्य कंपनियों की उड़ानें भी 35 मिनट से लेकर एक घंटे तक विलंबित रहीं। लखनऊ से जाने वाली उड़ानें भी घंटों अटकीं लखनऊ से जाने वाली कुल 8 उड़ाने भी घंटों तक अटकी रही जिनमें लखनऊ–दिल्ली 6ई-758 — 2 घंटे लेट लखनऊ–गोवा 6ई-399 — 35 मिनट लेट लखनऊ–मुंबई 6ई-6222 — 1 घंटा लेट लखनऊ–दिली 6ई-2292 — 40 मिनट लेट लखनऊ–अहमदाबाद 6ई-6968 — 1 घंटा लेट लखनऊ–चेन्नई 6ई-518 — 1 घंटा लेट लखनऊ–जयपुर 6ई-7027 — 55 मिनट लेट लखनऊ–मस्कट ओवी-706 — 1 घंटे 45 मिनट लेट सबसे अधिक परेशानी सुबह 6 से 10 बजे के बीच रही, जब मौसम सबसे ज्यादा धुंधला था और रनवे विजिबिलिटी सुरक्षित स्तर तक नहीं पहुंच पा रही थी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी सफाई, यात्री फिर भी नाराज़ अधिकारियों का कहना है कि कोहरा अचानक बढ़ने से उड़ानों की लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कत आई। कैट-III रनवे सुविधाओं के बावजूद कई उड़ानों को सुरक्षा कारणों से रोका गया। हालांकि यात्रियों का कहना है कि जानकारी समय पर नहीं दी गई, जिससे हॉल और प्रस्थान क्षेत्र में अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई।
https://ift.tt/85TBWai
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply