लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। उसका शव किसान पथ के किनारे पड़ा मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह ने बताया- किसान पथ के किनारे एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव मेन हाईवे पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी गई। 2 तस्वीरें देखिए… पुलिस कर रही शव की शिनाख्त की कोशिश मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम युवक की शिनाख्त में लगी है। प्रारंभिक जांच में हादसा लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ साफ हो पाएगा। खबर लगातार अपडेट की जा रही है… ……………………………. यह खबर भी पढ़ें गोमतीनगर में दीवार से टिकाकर बैठाया मिला महिला का शव: सड़क किनारे नाली पर पैर फैलाए बैठी थी, घंटों तक नहीं हटी तो पुलिस पहुंची लखनऊ के गोमतीनगर में अजीब ढंग से रखा हुआ महिला का शव मिला। शव को सड़क के किनारे नाली के ऊपर दीवार के सहारे रखा गया था। आने-जाने वाले लोगों को घंटों तक यही लगता रहा कि कोई महिला बैठी होगी। जब वह दोपहर तक अपनी जगह से हिली नहीं तो पुलिस को सूचना दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/yAN1cTi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply