DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में उन्नति और तन्वी शर्मा ने जीते:के श्रीकांत भी सेमीफाइनल में पहुंचे, त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद भी अगले दौर में

लखनऊ में खेले जा रहे बैडमिंटन चैंपियनशिप में उन्नति हुड्‌डा और तन्वी शर्मा ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। महिला डबल्स में पिछली विजेता त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद भी सेमीफाइनल में पहुंच गए। इसी के साथ मिक्स डबल्स में भारत के हरिहरन अम्साकरुनन और त्रिशा जॉली भी अंतिम चार में पहुंच गए हैं। पुरुष सिंगल में के श्रीकांत अपने प्रतिद्वंद्वी प्रियांशु राजावत के मैच छोड़ने के चलते सेमीफाइनल में जगह बनाई। उनकी अब मिथुन मंजूनाथ से टक्कर होगी, जिन्होंने एक अन्य मैच में शानदार जीत दर्ज की। शुक्रवार को चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए। उन्नति हुड्डा और संतोष रामराज के बीच 1 घंटा चला मैच महिला सिंगल में शीर्ष वरीय भारत की उन्नति हुड्डा और सातवीं वरीय भारत की रक्षिता संतोष रामराज के बीच कड़ी टक्कर हुई। एक घंटा 16 मिनट तक चले इस मैच में उन्नति ने 21-15, 13-21, 21-16 से जीत दर्ज की। उन्नति और संतोष के बीच कड़ी टक्कर के चलते मैच काफी लंबे समय तक चला। जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम की सदस्य और सिंगापुर इंटरनेशनल 2025 की उपविजेता उन्नति की वर्ल्ड रैंकिंग 28 वीं है। पिछले साल उन्नति को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्नति का पिछले साल सेमीफाइनल में सफर ओलंपिक में दोहरे पदक विजेता पीवी सिंधु के हाथों हार से समाप्त हो गया था। अब वह सेमीफाइनल में अगले दौर में चौथी वरीय तुर्किये की नेस्लिहान अरीन से भिड़ेंगी,जिन्होंने एक अन्य रोमांचक मैच में भारत की इशारानी बरुआ को 21-19, 13-21, 21-15 से हराया। तन्वी शर्मा ने हांगकांग की खिलाड़ी को दी शिकस्त
दूसरी ओर पिछले दौर में ओलंपिक पदक विजेता को हराने वाली भारत की 16 वर्षीय तन्वी शर्मा ने हांगकांग चीन की लो सिन यान हैप्पी के खिलाफ 21-13, 21-19 से जीत दर्ज की। तन्वी अब पांचवीं वरीय जापान की हीना अकेची से भिड़ेंगी, जिन्होंने तीसरी वरीय चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को 21-8, 21-15 से हराया। पांचवीं वरीय भारत के के श्रीकांत ने तब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जब हमवतन प्रियांशु राजावत ने मैच छोड़ दिया। इस मैच में श्रीकांत ने पहला गेम 21-14 से जीत लिया था( जबकि दूसरे गेम में 11-4 के स्कोर पर प्रियांशु ने टखने की चोट के चलते मैच से हटने का फैसला किया। इससे पहले कल उन्हें अंगूठे में खिंचाव की शिकायत भी थी। श्रीकांत अब सेमीफाइनल में हमवतन मिथुन मंजूनाथ से भिड़ेंगे, जिन्होंने हमवतन मनराज सिंह को 21-18, 21-13 से मात दी। पिछले राउंड में दिग्गज प्रणय को हराकर तहलका मचाने वाले मनराज ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन मिथुन के खिलाफ उनकी एक नहीं चली। त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद भी अंतिम चार में महिला डबल्स में पिछली विजेता शीर्ष वरीय भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पी ने छठीं वरीय तुर्किये की नाज़लिज़न इंजी और बेंगिसु एरचेतीन को 21-15, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मिश्रित युगल में भारत के हरिहरन अम्साकरुनन और त्रिशा जॉली ने ऑस्ट्रेलिया की अंडिका रमाडियनसयाह और नोजोमी शिमिज़ु को 21-18, 21-14 से हराया। पुरुष एकल के अन्य क्वार्टर फाइनल में जापान के मिनोरु कोगा ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-19, 12-21, 22-20 से और हांगकांग के जेसन गुनावन ने आठवीं वरीय डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को 20-22, 21-16, 21-19 से हराकर उलटफेर किया।
मिक्स डबल्स में भी सेमीफाइनल में पहुंची भारत की जोड़ी
भारत के हरिहरन अम्साकरुनन व त्रिशा जॉली ने ऑस्ट्रेलिया की अंडिका रमाडियनसयाह व नोजोमी शिमिज़ु को 21-18, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीय थाईलैंड की पक्कापोन तीरारतसाकुल व सप्सिरी तेरत्तनाचाईन ने मलेशिया की वी यी हर्न व वानी गोबी को 21-14, 21-11 से, चौथी वरीय इंडोनेशिया के मरवान फाज़ा व ऐस्युह सलसबीला पुत्रि प्रनाता ने भारत के निथिन एचवी व श्रीनिधि नारायणन को 21-11, 21-12 से और आठवीं वरीय इंडोनेशिया के देजान फर्डिनानस्याह और बर्नाडिन अनिंदिया वारदाना ने तीसरी वरीय मलेशिया के ग तियेन सी व लिम चिउ सिएन मलेशिया को 21-15, 12-21, 21-10 से हराया।


https://ift.tt/cDnxKiS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *