लखनऊ में आवास आयुक्त बलकार सिंह से आवास विकास परिषद में गाज़ियाबाद के गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाक़ात की। यह बैठक अक्टूबर माह में दिए गए ज्ञापन को लेकर की गई थी। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ए.एन. त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने अपार्टमेंट की जर्जर इमारतों की मरम्मत, पेंटिंग, मेंटेनेंस ऑफिस के निर्माण, विद्युत ढांचे को यूपीपीसीएल को हैंडओवर करने, शेड-9 की लिफ्ट को ओईएम वेंडर ओटिस कंपनी से मरम्मत कराए जाने, बंद पड़े DG सेट को चालू करवाने और वर्तमान में चल रहे DG सेट में REC-D लगाने की मांगों को दोहराया है। मीडिया प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आवास आयुक्त ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस संबंध में मुख्य अभियंता डी.वी. सिंह को भी समस्याओं की सूची सौंप दी गई है। प्रतिनिधिमंडल में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ए.एन. त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव देवेंद्र कुमार, शंकरलाल वत्स और अखिलेश सिंह मौजूद रहे।
https://ift.tt/5rNLiAZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply