लखनऊ में 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी की तैयारियों के बीच शनिवार को स्काउट्स और गाइड्स ने खराब व बासी भोजन पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर के समय छात्रों ने कैंप में परोसे गए भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई। इसी बीच रविवार से दुनिया भर के स्काउट-गाइड्स के आगमन के साथ जम्बूरी का भव्य आयोजन शुरू होने जा रहा है, जिसका औपचारिक उद्घाटन 24 नवंबर को होगा। खराब खाने को लेकर स्काउट-गाइड्स ने किया प्रदर्शन राष्ट्रीय जम्बूरी के आयोजन स्थल पर शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कई स्काउट्स और गाइड्स ने उनके लिए तैयार किए गए दोपहर के भोजन की गुणवत्ता पर कड़ा विरोध जताया। छात्रों का आरोप था कि उन्हें रात का बासी और खराब खाना परोसा गया, जिसे खाने लायक भी नहीं बताया गया। खराब भोजन के विरोध में कई कैडेट्स कैंप क्षेत्र के बाहर जमा हुए और आयोजकों के खिलाफ नारेबाजी की। आयोजकों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए भोजन की व्यवस्था की जांच कराई और खाने की क्वालिटी सुधारने का आश्वासन दिया। इसके बाद माहौल शांत हुआ और कैडेट्स वापस अपने निर्धारित कार्यक्रमों में लौटे। 61 साल बाद लखनऊ में लौट आया जम्बूरी का डायमंड जुबली आयोजन लखनऊ में 61 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय जम्बूरी का डायमंड जुबली कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 23 से 29 नवंबर तक चलने वाला यह भव्य आयोजन देश-विदेश से आए हजारों स्काउट्स और गाइड्स की मौजूदगी में “सशक्त युवा, विकसित भारत” थीम पर आयोजित हो रहा है। रविवार से अगले सात दिनों तक लखनऊ स्काउट-गाइड गतिविधियों का वैश्विक केंद्र बनेगा।रविवार को स्काउट्स-गाइड्स का पंजीकरण शुरू होगा और शाम तक कैंप लगभग पूरी तरह आबाद हो जाएगा। जम्बूरी का औपचारिक उद्घाटन 24 नवंबर को किया जाएगा।
https://ift.tt/sSLDNQf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply