DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ के 6 केंद्रों पर आज CLAT एग्जाम:यूपी के 11 जिलों में बने 17 सेंटर, 2 बजे से शुरू होगा पेपर

लखनऊ के 6 केंद्रों सहित प्रदेश के कुल 11 जिलों के 17 सेंटर पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का आज आयोजन हो रहा। दोपहर दो से पेपर शुरू होगा, जो शाम चार बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए लखनऊ सहित प्रदेश के 11 जिलों में कुल 17 केंद्र बनाए गए हैं। UG और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश 14 हजार 578 के लिए प्रदेश से 14 हजार 578 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस वर्ष कन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी डॉ. राम मनोहर लोहिया शामिल, देशभर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ को सौंपी है। लखनऊ के इन केंद्रों में शामिल होंगे इतने अभ्यर्थी KKC में 1100, महाराजा बिजली पासी पीजी कॉलेज में 500, RMLNLU में 800, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज में 500, डीएवी डिग्री कॉलेज में 500, एलपीएस ए ब्लॉक राजाजीपुरम में 456 अभ्यर्थियों के एग्जाम होंगे। देशभर में कुल 173 केंद्र प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि देशभर में कुल 173 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 92 हजार 344 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। इनमें 75 हजार 8 अभ्यर्थी UG और 17,336 अभ्यर्थी PG पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा देंगे। इन जिलों में बने केंद्र इन जिलों में बनाए गए केंद्र प्रवक्ता के अनुसार, प्रदेश के जिन 11 जिलों में क्लैट परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं उनमें बरेली, गोरखपुर, झांसी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं।


https://ift.tt/Do5Sf9P

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *