उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में संविदा चालकों की भर्ती को लेकर युवाओं में उम्मीद के मुताबिक रुचि नहीं दिख रही है। अवध बस अड्डे पर सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय रोजगार मेले में पहले दिन 120 पदों के मुकाबले सिर्फ 25 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इनमें से भी दो के दस्तावेज अनुपयुक्त पाए गए, जबकि एक उम्मीदवार ड्राइविंग टेस्ट में शामिल ही नहीं हुआ। इससे निगम की चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पहले दिन सिर्फ 25 अभ्यर्थी, दो फेल – एक टेस्ट में गैरहाज़िर क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि 120 संविदा चालक पदों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया, लेकिन पहले ही दिन बेहद कम लोग पहुंचे। दस्तावेज़ सत्यापन में दो अभ्यर्थी अपात्र निकले। 23 पात्र अभ्यर्थियों को प्रथम चालक टेस्ट के लिए बुलाया गया, लेकिन उनमें से एक पहुंचा ही नहीं। अंततः 22 अभ्यर्थी प्रथम टेस्ट में सफल हुए। अब इन 22 उम्मीदवारों को दूसरे चरण के ड्राइविंग टेस्ट के लिए कानपुर स्थित प्रधानाचार्य प्रशिक्षण संस्थान, एलेन फॉरेस्ट भेजा जाएगा। यहां उत्तीर्ण होने के बाद ही अंतिम नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। कम सहभागिता के पीछे वजह– जानकारी का अभाव अधिकारियों का मानना है कि भर्ती प्रक्रिया के बारे में अभ्यर्थियों में जानकारी की कमी के कारण पहले दिन कम लोग पहुंचे। इतने बड़े पैमाने पर भर्ती होने के बावजूद युवा बस चालक की संविदा नौकरी में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे यूपीएसआरटीसी की तैयारी और प्रचार-प्रसार पर भी सवाल उठ रहे हैं। योग्यता और जरूरी दस्तावेज न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: कक्षा 6 पास आयु सीमा: 23 वर्ष 6 माह कम से कम दो वर्ष पुराना हैवी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य साथ लाने होंगे: दो पासपोर्ट साइज फोटो शैक्षणिक प्रमाणपत्र चालक लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड की कॉपी रोजगार मेले में भर्ती प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चल रही है।
https://ift.tt/oDxMl6K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply