सुलतानपुर जिले में एक रोडवेज चालक के 16 वर्षीय बेटे पर धर्म परिवर्तन कराने और जबरन मांस खिलाने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायत के अनुसार, विरोध करने पर बेटे के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवध डिपो लखनऊ में चालक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि उनका बेटा प्रखर शर्मा (16) गांव के आदित्य शर्मा के संपर्क में आया। आदित्य शर्मा पर आरोप है कि वह हिंदू धर्म विरोधी हो गया है और प्रखर को धर्म परिवर्तन तथा मांस का सेवन करने के लिए प्रेरित कर रहा था। प्रखर ने अपने पिता को फोन और घर आकर बताया कि उसे जबरदस्ती मांस खिलाने का प्रयास किया गया और आदित्य शर्मा ने उसका एक वीडियो भी बना लिया है। इस बात को लेकर जब बातचीत हुई, तो आदित्य ने प्रखर को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के अनुसार, 28 नवंबर की शाम को जब प्रखर अकेला बैठा था, तब आदित्य शर्मा, पवन शर्मा और रेखा शर्मा (आदित्य की मां) ने उसे जान से मारने की नीयत से लात-घूंसों और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। जब प्रखर घर में भागा, तो आरोपी घर में घुसकर उसे मारने लगे। प्रखर की मां उसे बचाने दौड़ीं, तो आरोपियों ने उन्हें भी मारने के लिए दौड़ाया। इसके बाद उन्होंने कमरा बंद कर मदद के लिए शोर मचाया। लोगों को आता देख आरोपी गालियां देते हुए वहां से चले गए और धमकी दी कि यदि कहीं भी मिलेंगे तो जान से मार देंगे। घटना की जानकारी मिलने पर अमित कुमार शर्मा बनारस से तुरंत घर पहुंचे। उन्होंने जब आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने अमित के साथ भी मारपीट की और प्रखर का वीडियो वायरल करने की धमकी दी। अमित कुमार शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/BG2b5jZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply